पारस हेल्थ, उदयपुर ने किया हेडैक क्लिनिक का शुभारंभ

( 3830 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 23 16:11

पारस हेल्थ, उदयपुर ने किया हेडैक क्लिनिक का शुभारंभ

Udaipur . पारस हेल्थ, उदयपुर ने हेडैक की समस्याओं में वृद्धि को देखते हुए हेडैक क्लिनिक का शुभारंभ किया। यह क्लीनिक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। इससे उदयपुर एवं उसके आसपास के लोगों के लिए पारस हेल्थ द्वारा सटीक एवं किफ़ायती परामर्श विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध हो पाएगा ।

पारस हेल्थ, उदयपुर के कंसलटेंट न्यूरोलॉजी, डॉ. मनीष कुलश्रेष्ठ ने बताया कि सिरदर्द कई प्रकार के होते हैं और उन्हीं के लक्षणों के आधार पर मरीज की जांच की जाती है तथा उनका इलाज किया जाता है।

उन्होंने सिरदर्द के लक्षणों पर भी गौर करने की बात कही जैसे, यदि आपके सिरदर्द में सामान्य दवाओं का असर नहीं हो रहा है, सिरदर्द सामान्य से ज्यादा तेज होता है, इसके साथ ही बुखार आना, वजन कम होना, सिर के पिछले हिस्से में सनसनी होने के साथ हाई बीपी जैसे लक्षण दिखाई दें तो इन्हें सामान्य न समझें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.