डोरेमोन ने किया मतदान-अंगदान के लिए जागरूक

( 3572 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 23 04:11

डोरेमोन ने किया मतदान-अंगदान के लिए जागरूक

शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान अंगदान जागरुकता अभियान के साथ-साथ,संस्था सदस्यों ने शहरवासियों को मतदान और अंगदान के लिए जागरूक किया ।

संस्था संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने बताया कि, संस्था के सदस्य प्रारंभ से ही जागरूकता अभियानों को रोचक तरीके आमजन तक पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं ।

इसी क्रम में कल 25 नवम्बर को प्रदेश में होने वाले मतदान के लिए संस्था सदस्यों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत, टीम के साथ कार्टून करैक्टर मिकी माउस और डोरेमोन ने आज नयापुरा खाई रोड से पैदल चलते हुए, राह चलते लोगों को,दुकानदारों को,ऑटो रिक्शा चालको व पुलिस विभाग के लोगों को जागरूक किया । 

कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए बीच-बीच में शहर वासियों से मतदान जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किए गए । संस्था सदस्यों ने मतदान की जागरूकता के साथ-साथ सभी को अंगदान के बारे में भी उपयुक्त जानकारी दी । इस दौरान 12 लोगों ने अपने नेत्रदान के संकल्प भरे ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.