पिपलिया ग्राम निवासी विरल कुमार अड को 08 दिसम्बर को विश्व बैंक की ओर से प्रशिक्षण के लिए मलेशिया भेजा जा रहा हैं। 26 वर्षीय विरल ने स्कूली शिक्षा दाहोद, लिमखेडा, वेरावल और गांधीनगर में की इसके बाद वर्तमान में मुंबई स्थित भा.कृ.अनु.प- केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान के जैवतकनीक विभाग से पी.एच.डी. कर रहे है जिसमे उन्हें अखिल भारतीय कृषि अनुसंधान परीक्षा में 02वी रैंक (अनु. जा.) हासिल करने पर दाखिला मिला था। विरल ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं शिक्षकगणों को दिया है। इस मौके पर विरल की माताजी श्रीमती उर्मिला बेन और पिताजी श्री गणपतसिंह जी का कहना है की वे गर्व महसूस कर रहे हैं और उनके लिए ये बहुत खुशी की बात है।