रविवार देर रात,राज भवन रोड, सिविल लाइन नयापुरा निवासी दवा-व्यवसायी श्री ओम प्रकाश लालवानी का हृदय-घात से आकस्मिक निधन हुआ । इसके उपरांत उनके करीबी मित्रों नरेश पांड्या,महेंद्र आहूजा, हरमीत सिंह ने ओम जी की पत्नि पूनम से सहमति लेकर नैत्रदान का कार्य सम्पन्न करवाया ।
देर रात ही शाइन इंडिया फाउंडेशन को संपर्क किया गया, इसके उपरांत सुबह ओम जी का नेत्रदान परिवार के सभी सदस्यों के बीच में संपन्न हुआ ।