गाजा में इजराइल के हमले और बढ़े

( 3644 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 Dec, 23 10:12

गाजा में इजराइल के हमले और बढ़े

इजराइल ने गाजा में युद्ध के नए खूनी चरण के तहत गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस में और उसके आस पास मंगलवार सुबह अपनी बमबारी और तेज कर दी, जिसके बाद एंबुलेंस और निजी कारें घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाते दिखीं। व्यापक जनहानि से बचने के अमेरिका के दबाव के तहत इजराइल ने कहा है कि हमला अधिक सटीकता से किया जा रहा है। इजराइल, उत्तर के अधिकांश हिस्से को नष्ट करने के बाद दक्षिणी गाजा में अपना आामण बढ़ा रहा है। हवाईं बमबारी और जमीनी हमले ने पहले ही क्षेत्र के 23 लाख लोगों में से तीन- चौथाईं को अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर कर दिया है। खान यूनिस के नासिर अस्पताल में एम्बुलेंस रात भर में दर्जनों घायल लोगों को लेकर पहुंची।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.