हवाईं के बिग आयलैंड पर सोमवार को 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हवाईं ज्वालामुखी वेधशाला के एक बयान के अनुसार, भूकंप शाम पांच बजकर 54 मिनट पर आया था, जिसका केंद्र समुद्र तल से एक मील की गहराईं पर किलाउआ ज्वालामुखी के पास स्थित था। बयान में कहा गया है कि शुरआती भूकंप और 3.0 तीव्रता के झटके ज्वालामुखी गतिविध से संबंधित नहीं थे।