आत्महत्या रोकथाम के लिए होप सोसायटी को सक्रिय किए जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

( 4624 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 23 11:12

आत्महत्या रोकथाम के लिए होप सोसायटी को सक्रिय किए जाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

कोटा/ कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या रोकथाम के लिए होप सोसायटी को पुनः क्रियाशील बनाने के लिए जिला कलेक्टर एम.पी.मीना को अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ कोटा के अध्यक्ष डॉ.प्रभात कुमार सिंघल ने एक ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर ने इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया। 
  डॉ.सिंघल ने बताया की कोटा में कोचिंग छात्रों की आत्महत्या रोकथाम के लिए कोटा के एक कलेक्टर साहब श्री टी.रविकांत ने अपने समय में जिला प्रशासन के सहयोग से " होप सोसायटी" का गठन कर जवाहर नगर में 24 घंटे संचालित कॉल सेंटर की स्थापना कोचिंग और उद्योग संस्थानों के सहयोग से की थी।  सोसायटी आत्महत्या की घटनाएं रोकने में कामयाब हुई और अनेक सफलता के दृष्टांत समाचार पत्रों में प्रकाशित होने से अच्छे परिणाम भी आए थे। मीडिया ने पूरा सहयोग किया था। एक अच्छा और सकारात्मक माहोल बना था। परंतु दो - तीन साल बाद सहयोग मिलना बंद होने से सोसायटी के अध्यक्ष मनोरोग चिकित्सक डॉ.एम.एल.
अग्रवाल अपने बूते पर संचालित कर रहे हैं।
    ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित कर  इसे प्राथमिकता से ले कर प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने का आग्रह किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.