बीते दिनों खेडली फाटक,निवासी मनोहर भाटिया का हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ । इसके उपरांत उनके छोटे भाई जयराज ने भाभी रेनू भाटिया से मनोहर भैया के नेत्रदान करवाने के लिए सहमति ली ।
सहमति मिलते ही जयराज ने तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल से संपर्क कर नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया ।
जयराज संस्था के सक्रिय सदस्य के रूप में काफी समय से कार्य कर रहे हैं । 2 वर्ष पूर्व उनके बेटे गौरव भाटिया का भी एक दुर्घटना में निधन हुआ था, शोक की घड़ी में और परिवार के सदस्यों का विरोध सहने के बाद भी गौरव का नेत्रदान संपन्न हुआ था ।