सनातन वैदिक धर्म सभा में स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक

( 1710 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 23 04:12

सनातन वैदिक धर्म सभा में स्वामी विवेकानन्द परिव्राजक

उदयपुर । आर्य समाज हिरण मगरी की कार्यकारीणी "अंतरंग सभा" की विशेष बैठक में आगामी 22 फ़रवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक चार दिवसीय "सत्य सनातन वैदिक धर्म सभा" के आयोजन का निर्णय किया गया।

आर्य समाज के प्रधान भंवरलाल आर्य ने बताया कि " दर्शन योग महाविद्यालय, रोजड, गुजरात के दर्शनाचार्य व वैदिक वांगमय के विद्वान स्वामी विवेकानन्द जी परिव्राजक ने विगत लम्बे समय के अनुरोध के उपरान्त आगामी फ़रवरी माह के चार दिन, सनातन वैदिक धर्म के गूढार्थक विवेचनात्मक प्रवचनों हेतु, उदयपुर प्रवास की अनुमति दी है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में महर्षि दयानन्द सरस्वती द्विशताब्दी समारोह समिति गठित की गयी है जो पूरे देश में विभिन्न आयोजन कर रही है।
विगत कई वर्षों पूर्व स्वामीजी के प्रवचनों में उदयपुर के हज़ारों लोगों ने षड दर्शनों सहित वेदोपनिषदों के प्रवचनों का लाभ लिया था व निज आध्यात्मिक शंका समाधान हेतु स्वामी जी के सानिध्य का लाभ लिया था।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.