पुत्रों ने संपन्न कराया माँ का नेत्रदान

( 3030 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 23 10:12

पुत्रों ने संपन्न कराया माँ का नेत्रदान

बोरखेड़ा निवासी नवीन जेठी की माताजी प्रेमलता जेठी का कल देर रात हृदय घात से आकस्मिक निधन हुआ । नवीन जी सामाजिक कार्यों और जरूरतमंद की सेवा कार्य के लिए सदा तैयार रहते हैं । माँ की मृत्यु होते ही, उन्होंने समाज ,मित्रों और रिश्तेदारों को नेत्रदान के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से तुरंत ही संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र राजीव कटारिया से संपर्क किया ।

नवीन ने,भाई अमित,गुलशन और पिता रमेश को भी माँ के नेत्रदान करवाने के लिए प्रेरित किया थोड़ी देर में सभी की सहमति प्राप्त हुई,इसके उपरांत संस्था सदस्यों की टीम के सहयोग से नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न हुआ ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.