45 वर्षीय महिला के दुर्लभ ब्रेकियल प्लेक्सस श्वानोमा ट्यूमर का सफल इलाज

( 3554 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Jan, 24 11:01

45 वर्षीय महिला के दुर्लभ ब्रेकियल प्लेक्सस श्वानोमा ट्यूमर का सफल इलाज

उदयपुर - 45 वर्षीय मरीज सीमा ( बदला हुआ नाम ) को पिछले काफी समय से गर्दन में धीरे-धीरे बढ़ने वाली गाँठ थी और इसके साथ ही उन्हें दाहिने हाथ में लगातार दर्द भी रहता था। उन्होंने कई डॉक्टर को दिखाया परंतु इसका समुचित इलाज नहीं मिला, फिर उन्होंने एक पारिवारिक मित्र की सलाह पर पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. अजीत सिंह, सीनियर न्यूरो सर्जन को दिखाया। जिसके बाद उनकी जांच की गई और एम.आर.आई किया गया, जिसमें यह पता चला कि यह ट्यूमर हाथ में जाने वाली नस के बीच था जिसे ब्रैकियल प्लेक्सस नर्व सेल ट्यूमर कहते हैं। ऐसे में एक जटिल सर्जरी के माध्यम से पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉक्टर्स ने इस ट्यूमर को निकालकर महिला को नया जीवन दिया। पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि नर्व सेल ट्यूमर ज्यादातर दिमाग के अंदर पाया जाता है और सिर्फ पांच प्रतिशत ही है गर्दन के हिस्से में मिलता है। अगर समय पर इलाज ना मिले तो यह असहनीय दर्द पैदा कर सकता है और हाथ में लकवा भी हो सकता है। सारी जांच करने के बाद सर्जरी द्वारा इलाज का निर्णय लिया गया, हालांकि ऑपरेशन के दौरान पूरे हाथ को लकवा भी हो सकता था, इन सब खतरों के बीच हमने और हमारी अनुभवी टीम ने न्यूरो मॉनिटरिंग और माइक्रोस्कोप की सहायता से इस ट्यूमर को पूरी तरह से निकाल दिया इसके अगले ही दिन मरीज को छुट्टी दे दी गई। वहीं मरीज सीमा ने बताया कि, वह अस्पतालों के चक्कर लगाकर थक चुकी थी और उन्हें कहीं से भी उम्मीद नजर नहीं आ रही थी, फिर पारस हेल्थ, उदयपुर के विशेषज्ञों ने ऐसा चमत्कार कर दिखाया, जिसको लेकर उसे कोई उम्मीद ही नहीं थी और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ है। वह पारस हेल्थ, उदयपुर के डॉ. अजीत सिंह का आभार व्यक्त करती हैं। ‌


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.