पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर की जंग जीत चुके मरीजों के हौसले को सम्मानित करने के लिए किया 'हौसला' कार्यक्रम का आयोजन

( 3513 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 24 12:02

पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर की जंग जीत चुके मरीजों के हौसले को सम्मानित करने के लिए किया 'हौसला' कार्यक्रम का आयोजन

उदयपुर- कैंसर बहुत ही घातक बीमारी है, लेकिन अब इसके इलाज में भी काफी प्रगति हुई है। कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पारस हेल्थ, उदयपुर ने 'हौसला' कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर, डॉ. एबेल जॉर्ज, मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. मनोज महाजन और डॉ. सुभाब्रता दास, सीनियर कंसलटेंट, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सहित पारस हेल्थ, उदयपुर में कैंसर इलाज के बाद ठीक हुए कैंसर मरीज भी शामिल हुए, जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में बहुत ही धैर्य के साथ डाक्टरों के दिशा निर्देशों की पालना से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर जीत हासिल की, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को प्रेरणा मिल सकें और लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो सकें। साथ ही कैंसर को लेकर कई उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान पारस हेल्थ, उदयपुर के कैंसर विशेषज्ञों ने बताया गया कि, कैंसर के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है, इसके शुरुआती लक्षणों में वजन में कमी आना, बुखार, भूख में कमी आना, खांसी या मूंह से खून आना, त्वचा में गांठ बनना और त्वचा के रंग में बदलाव, पाचन संबंधी समस्याएं, जोड़ो और मांसपेशियों में दर्द, अधिक थकान और कमजोरी जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। इसके लक्षणों को पहचानने के लिए आपके शरीर में होने वाले बदलावों को लेकर सतर्क रहना चाहिए। यदि किसी भी प्रकार की अंदरूनी समस्या आपको महसूस हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.