ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा

( 2703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Feb, 24 03:02

- किसान हितों से जुड़े निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा 

ग्राम परिक्रमा यात्रा से असंगठित किसानों को जोड़ेगा भाजपा का किसान मोर्चा


हनुमानगढ़। लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में भाजपा ने नारा दिया है चलो गांवों की ओर। जिसमे बीजेपी का प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता गांवों में प्रवास करेगा।किसान मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राजकुमार चाहर और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने आज मुजफ्फरनगर से यात्रा का आगाज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए किसान मोर्चा के मीडिया प्रभारी अनिल जान्दू ने बताया कि पूरे देश में राष्ट्रीय नेतृत्व में यह आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत हनुमानगढ़ जिले के गांवों में भी प्रतिदिन ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक, निर्वाचित प्रतिनिधि, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, सेवानिवृत कर्मचारी, वकील, डॉक्टर, भूतपूर्व, सैनिक, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्त्ता के साथ मोर्चा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ एवं प्रभावशाली गणमान्य नागरिक शामिल रहेंगे। यात्रा के दौरान सभी वर्गों एवं सभी क्षेत्र में कार्य कर रहे जनमानस को सम्मिलित कर उनसे संपर्क किया जाएगा। एक माह तक चलने वाली ग्राम परिक्रमा यात्रा में भाजपा सरकार के विकास कार्यों की जानकारी को राजस्थान के 11152 ग्राम पंचायतों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। हाल ही में बीजेपी ने किसानों के मसीहा कहें जाने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने का निर्णय लिया है। देश में हरित क्रांति के जनक एम एस स्वामीनाथन को भी ये सम्मान देने का निर्णय हुआ। इस यात्रा के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी के किसान हितों से जुडे समस्त निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया गया है। यात्रा के तहत गांवों में किसान मजदूर चौपाल लगेगी और मोदी सरकार के किसान हितैषी गारंटी योजनाओं पर चर्चा भी की जाएगी। इसके अलावा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर योजनाओं के पत्रक वितरित किये जाएंगे। यात्रा के पूरे अभियान की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है जिसकी रिपोर्ट जिलों से लेकर प्रदेश कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय संगठन को भेजी जाएगी। ग्राम परिक्रमा यात्रा का मकसद गांवों में भाजपा को सशक्त बनाना है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.