दर अनुमोदन के लिये राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

( 2710 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Feb, 24 11:02

दर अनुमोदन के लिये राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित

श्रीगंगानगर । निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिये निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान प्रयुक्त किये जाने वाले आईटम की दरें निर्धारित करने के लिये राजनैतिक दलों की बैठक सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में हुई।
इस दौरान लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिये अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार, निर्वाचन कार्यालय, आमसभा, जुलूस आदि कार्यों में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न आईट्म्स की दरों के अनुमोदन पर चर्चा की गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद कुमार जाखड़, जिला परिषद सीईओ श्री मृदुल सिंह, सीपीआईएम से श्री विजय रेवाड़, बीजेपी से श्री प्रदीप धेरड़, आईएनसी से श्री भीमराज डाबी, आम आदमी पार्टी से श्री कुलविन्दर सिंह, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित अतिरिक्त नोडल अधिकारी ईईएम श्री कृष्ण कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.