रेलवे महाप्रबंधक ने अधिकारियों को सेफ़्टी, मेंटिनेंस, सुरक्षित ट्रेन संचालन और यात्री सुविधाओं पर फोकस करने के निर्देश दिए

( 2664 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Feb, 24 06:02

रेलवे महाप्रबंधक ने अधिकारियों को सेफ़्टी, मेंटिनेंस, सुरक्षित ट्रेन संचालन और यात्री सुविधाओं पर फोकस करने के निर्देश दिए

श्रीगंगानगर । उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने बुधवार को रेलवे के विभागीय प्रमुखों और डीआरएम के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने इस बात पर जोर दिया कि संरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सुरक्षित ट्रेन संचालन को सुनिश्चित करने के लिए और पटरियों, रोलिंग स्टॉक, सिग्नलिंग और इलेक्ट्रिक ओवरहेड तारों और अन्य उपकरणों आदि के उचित रख-रखाव के हर सम्भव सभी प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने संबन्धित विभागों को कर्मचारियों के लिए नियमित रूप से प्रशिक्षण और पुनश्चर्या पाठ्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया ताकि वे मानवीय त्रुटि को कम करने के लिए सिस्टम के कामकाज के बारे में बेहतर जानकारी, त्रुटिहीन सेवा के साथ अपनी ड्यूटी को सही रुप से अंजाम दे सकें।
महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि और अन्य चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होने रेलवे संरक्षा के साथ-साथ सड़क उपयोगकर्ताओं की संरक्षा सुनिचित करने के लिए आरओबी/आरयूबी कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवशयक प्रयास किए जाने  ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत हो, वहां वन विभाग से पेड़ काटने की मंजूरी में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि इनसे पटरियों या ओएचई तारों को खतरा न हो। उन्होंने ट्रेनों की निर्वाध आवाजाही के लिए पटरियों पर विद्युत संरक्षा के साथ-साथ रिले और पैनल रूम में संरक्षा पर ध्यान देने पर भी जोर दिया। उन्होंने ट्रेन संचालन में मानवीय विफलता को कम करने पर जोर देते हुए सभी विभाग प्रमुखों और डीआरएम को समयपालन बनाए रखते हुए माल लदान में तेजी लाने के भी निर्देश दिये। उन्होने अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करने वाले लोगों के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये।उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षितए सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.