अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

( 1451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Mar, 24 06:03

महिलाओं की रही सक्रिय सहभागिता

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ भव्य  जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

जिला प्रषासन एवं महिला अधिकारिता के तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का महिला विकास में निवेष करे। प्रगति मे तेजी लाए तथा सषक्त, समर्थ एवं सुरक्षित नारी की थीम पर जिला स्तरीय समापन समारोह डीआरडीए हॉल में मुख्य अतिथि अंजना मेघवाल एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की ब्रान्ड अंबेसेडर पूनम भाटी की उपस्थिति में समपन्न हुआ। चन्द्रवीर सिंह भाटी, सहायक निदेषक, महिला अधिकारिता ने विभागीय योजनाओं एवं साप्ताहिक गतिविधियों की विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने कहा कि विभाग अपनी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से महिला सषक्तिकरण के दो बुनियादी तत्व संबल एवं सामर्थ्य रूपी नींव पर खड़ा है।

इस दौरान सहायक निदेषक,ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के महिला सषक्तिकरण के लिए दिए गए का 4E सिद्धान्त (Education, employment, Economic Independence and Empowerment) जिसमें उन्होने कहा कि बुनियादी षिक्षा से महिलाओं को रोजगार से आर्थिक स्वतंत्रता तथा उक्त से महिला सषक्तिकरण की परिकल्पाना को पूर्ण किया जा सकता है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ब्रान्ड अंबेसेडर पूनम भाटी ने बालिका षिक्षा एवं महिला उत्थान के लिए सरकार के साथ सामाजिक प्रयास किए जाने की महती आवष्यकता बताई साथ ही भ्रूण हत्या हो या दहेज प्रथा इनको केवल कानूनी सषक्तिकरण से नहीं रोके जा सकते, इनके लिए समाज का पितृसतात्मकता के लबादे से निकला जरूरी है।

इस अवसर पर अंजना मेघवाल, सदस्या राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को घूंघट छोड़ अपनी आवाज बूलंद करने तथा प्रत्येक क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में षिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक, राजनैतिक, खेल एवं विभागीय कार्य का प्रभावी क्रियान्वयन तथा अपने कार्य क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाली 47 महिलाऐं जिसमें संगीता चौधरी,सहायक आचार्य इतिहास दुर्गेष शेखावत, एन.एस.एस, उषा पालीवाल, तनुजा एनसीसी कैडेट, सूर्या व्यास जिला समन्वयक चाईल्ड हेल्पलाईन, शोभा सोनी, संरक्षण अधिकारी,कृष्णा कुमारी, जसी नर्सिगकर्मी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक, साथिन, नगरपरिषद् की महिला कर्मचारी एवं पीरामला की कृष्णा भावसर को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन में महेषचंद गुप्ता, उपनिदेषक, समेकित बाल विकास सेवाऐं ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय बल्लाणी, व्याख्याता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में करण सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, हेमाराम जरमल, जिला परियोजना प्रबंधक, राजीविका, विक्रम सिंह चम्पावत तथा जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.