प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल किया सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण(पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारम्भ

( 1720 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Mar, 24 04:03

प्रधानमंत्री जी ने वर्चुअल किया सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण(पीएम-सूरज) पोर्टल का शुभारम्भ

  जैसलमेर । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में बुधवार को वंचित वर्गो के लिए आउटरिच कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल रूप से सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण(पीएम-सूरज पोर्टल) का शुभारम्भ किया एवं लाभार्थियों से संवाद किया।

   इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम डीआरडीए सभागार जैसलमेर में आयोजित हुआ। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, मुंख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, समाजसेवी चन्द्रप्रकाश शारदा, कंवराज सिंह चौहान, सवाईसिंह गोगली, सुंनिल व्यास, बाबूलाल शर्मा सहित सामाजिक सुरक्षा से जुड़े लाभार्थी एवं महिला आशार्थी उपस्थित थे।

   जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सम्भागीयों ने टी.वी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री के भाषण को सुना एवं उनके द्वारा किये गये सूरज पोर्टल के लोकापर्ण कार्यक्रम को भी उत्सुकता के साथ देखा। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कुम्प सिंह राठौड़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी हेमाराम जरमल भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.