विदेशी मुद्रा भंडार 6.40 अरब डॉलर बढ़कर 642.50 अरब डॉलर पर

( 2770 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 24 10:03

विदेशी मुद्रा भंडार 6.40 अरब डॉलर बढ़कर 642.50 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में 6.396 अरब डॉलर बढ़कर 642.492 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुावार को यह जानकारी दी। इससे एक सप्ताह पहले देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 अरब डॉलर की उच्च वृद्धि के साथ 636.095 अरब डॉलर हो गया था। अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्राभंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन वैकि गतिविधियों के कारण उत्पन्न दबावों के बीच केंद्रीय बैंक ने रपए की गिरावट को थामने के लिए पूंजी भंडार का उपयोग किया जिससे मुद्रा भंडार में थोड़ी कमी आईं थी। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में मुद्राभंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 6.034 अरब डॉलर बढ़कर 568.386 अरब डॉलर हो गईं। डॉलर के संदर्भ में उल्लिखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर- अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.