केकेआर-सनराइजर्स के मूकाबले में श्रेयस पर फोकस

( 1524 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Mar, 24 10:03

केकेआर-सनराइजर्स के मूकाबले में श्रेयस पर फोकस

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले में आईंपीएल के दो सबसे महंगे खिलािड़यों आस्ट्रेलियाईं तेज गेंदबाजों मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस के अलावा चोट के कारण लंबे समय बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा। कमर की चोट के कारण पिछले साल पूरे सत्र से बाहर रहे श्रेयस केकेआर की कमान संभालेंगे। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में मुंबईं के लिये 95 रन बनाये लेकिन फिटनेस को देखते हुए यह तय नहीं है कि वह सारे मैच खेल सकेंगे या नहीं। केकेआर के सबसे कामयाब कप्तान गौतम गंभीर अब मेंटोर के रूप में दूसरी पारी में लौटे हें। घरेलू सर्किट पर चतुर रणनीतिकार मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ उनकी साझेदारी दिलचस्प होगी। टीम के मालिक शाहरूख खान ने गंभीर से कहा है , यह तुम्हारी टीम है। बनाओ या बिगाड़ो। गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2011 से 2017 के बाद दो आईंपीएल खिताब जीते , पांच प्लेआफ खेले और एक बार अब बंद हो चुकी चैम्पियंस लीग में उपविजेता रही। केकेआर ने स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा है और बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज पर अच्छे प्रदर्शन का काफी दबाव होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.