सीआई अरविंद भरद्वाज त्वरित कार्यवाही से तुरंत गुम कोचिंग छात्र दस्तयाब

( 2204 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Mar, 24 06:03

के डी अब्बासी

सीआई अरविंद भरद्वाज त्वरित कार्यवाही से तुरंत गुम कोचिंग छात्र दस्तयाब

कोटा  । सीआई अरविंद भरद्वाज त्वरित कार्यवाही से तुरंत गुम कोचिंग छात्र  सौरभ दस्तयाब   हुआ।सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन (IPS) ने बताया कि एलन कोंचिग सस्थान सम्यक कुन्हाडी कोटा में अध्ययनरत छात्र सौरभ कुमार पुत्र श्री अनिल कुमार जाति भूमिहार उम्र 19 साल निवासी ग्राम गमायडी थाना धनवार जिला गिरडीह (झारखण्ड) के खुशी एन्कलेव से बिना बताऐ ही चले जाने की सूचना पर एमपीआर नम्बर 19/2024 थाना कुन्हाडी कोटा शहर पर दर्ज की गई। इस पर पुलिस टीम को जांच करने एवं तुरंत छात्र को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। पडताल पर ज्ञात हुआ कि छात्र अपना मोबाईल फोन कमरे पर ही छोड़ गया व कमरे को खुला छोड़ गया है। छात्र हॉस्टल से जाते समय रजिस्ट्रर में हस्ताक्षर करके जाता हुआ दिख रहा था। इस पर आस पास के कैमरे दिखवाये गये। बस स्टैण्ड रेल्वे स्टेशन व ऑटो स्टैण्ड पर टीम द्वारा सघन पुछताछ की गई व छात्र का फोटो सहित ढूंढने की अपील पीसीआर के माध्यम से जारी की गई। परिजनो को सूचना दी गई जिस पर परिजन घबरा गये जिन्हे हिम्मत दिलासा दी गई। इस हेतु छात्र के परिजनो को हिदायत दी गई कि प्रत्येक कॉल को उठाये व पुलिस को अवगत करावें। चूंकि छात्र के पास मोबाईल नहीं होने से पूर्ण आशा थी कि छात्र अपने घर पर सम्पर्क अवश्य करेगा। गुमशुदा छात्र ने आशानुरूप अपने परिजनो से जर्ये मोबाईल सम्पर्क किया जिस पर मोबाईल नम्बर की लोकेशन ली गई। लोकेशन मथुरा रेलवे स्टेशन आने पर जीआरपी एसएचओ साहब से सम्पर्क किया गया। गुमशुदा छात्र की पहचान हेतु फोटो भेजकर तलाश करवायी गयी। जीआरपी मथुरा की सहायता से गुमशुदा छात्र सौरभ कुमार को मथुरा रेलवे स्टेशन से थाना हाजा लाकर बाद विधिक कार्यावाही कर छात्र के पिता अनिल कुमार पुत्र श्री केदारराय जाति भूमिहार उम्र 44 साल निवासी ग्राम गमायडी थाना धनवार जिला गिरडीह (झारखण्ड) के सुरक्षित सुपुर्द किया गया।पुलिस टीमः कुन्हाड़ी थाना प्रभारी अरविन्द भरद्वाज कांस्टेबल यदुवीर, विष्णु को शामिल किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.