सीआरएस द्वारा घाटोली-नयागांव सेक्शन का 120 किमी/घंटा स्पीड से सफल ट्रायल -सीनियर डीसीएम रोहित मलवीय

( 1481 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 24 04:03

के डी अब्बासी

सीआरएस द्वारा घाटोली-नयागांव सेक्शन का 120 किमी/घंटा स्पीड से सफल ट्रायल -सीनियर डीसीएम रोहित मलवीय

कोटा। मध्य परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्वारा बुधवार,27 मार्च को घाटोली-नयागांव सेक्शन में मोटर ट्राली निरिक्षण किया गया। नई लाईन परियोजना की सौगात के लिए रेल संरक्षा आयुक्त का स्वागत क्षेत्रीय आमजनता ने सीआरएस को तिलक लगाकर एवं साफा पहनाकर किया। इस 15 किलोमीटर दूरी के सेक्शन में 06 मुख्य आरओबी, 09 किमी लंबी हाई कटिंग, एक लंबी सुरंग एवं 20 मीटर तक ऊंचा तटबंध है। रामगंजमण्डी से भोपाल नई विद्युतीय लाईन परियोजना के अर्न्तगत घाटोली-नयागांव सेक्शन का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा अंतरिम रूप से 120 किमी/घंटा स्पीड से ट्रायल किया गया। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा सेक्शन में पड़ने वाले सभी ब्रिज, ट्रैक, ओ.एच.ई. एवं सुरंग का सुरक्षा दृष्टिकोण से गहनता से अवलोकन किया गया।
     12 मार्च 2024 से झालावाड़ सिटी से अकलेरा तक विस्तारित लाइन पर सवारी गाड़ी का संचालन किया जा रहा हैं। कोटा मंडल लाइन दोहरीकरण एवं नई परियोजनाओं के विकास कार्यो को गति देने का कार्य कर रहा है।
    सीआरएस निरिक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक कोटा आर. आर. के. सिंह, मुख्यालय अधिकारियों सहित सीईई & सीईडीई, डिप्टी सीआरएस इलेक्ट्रिकल, डिप्टी सीआरएस एस & टी, सीई/टीमसी & सीई/सी, सीएसटीई/सी & सीसई, सीएओ/सी मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय पांडे, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण गौरव मिश्रा एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीना एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.