पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

( 1518 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 04:03

पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ

उदयपुर  । जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में संचालित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोकतंत्र के रंगीलो उत्सव मे जनसहभागिता दर्शाते हुए मतदान अवश्य करने की शपथ ली। पशुपालन विभाग उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने समस्त अधिकारी-कार्मिकों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। अतिरिक्त निदेशक डॉ. एस.पी. त्रिवेदी ने मतदान का महत्व बताया। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार छंगाणी ने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए मतदान का उपयोग अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. पदमा मील, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. लज्जाराम मीणा, डॉ. विजय माने, डॉ. हंसकुमार जैन, डॉ. राज किशोर बंसल, डॉ. सविता मीणा, डॉ. अनुपमा दीक्षित, डॉ. सरोज मीणा, डॉ. हिमांशु व्यास सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.