जागरूकता रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश

( 1591 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 05:03

जागरूकता रैली निकाल दिया मतदान करने का संदेश

भीलवाड़ा । लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत संचालित स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत जिले में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) श्री नमित मेहता के निर्देशन में आज गुरूवार को चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और रैली के माध्यम से आमजन को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया। इस दौरान मंचस्थ अतिथियों द्वारा नर्सिंग विद्यार्थियों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों व कार्मिकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

स्वीप जागरूकता रैली को अति0 जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री रतन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर सूचना केंद्र चौराहे से रवाना किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी, एडीपीसी (समसा) योगेश पारीक सहित अन्य अधिकारीगण व नर्सिंग विद्यार्थी मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले में शत-प्रतिशत मतदान की थीम को दृष्टिगत रखते हुये आज सूचना केन्द्र से जागरूकता रैली के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। इस दौरान नर्सिंग छात्र-छात्राएं द्वारा अपने हाथों में मतदाता जागरूकता के नारे लिखी तख्तियां, बैनर लेकर नारे लगाते हुए नजर आये और 26 अप्रैल मतदान दिवस को महोत्सव के रूप में मना कर अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.