सरकार ने ‘अग्निपथ' में खामियां स्वीकारीं‚ माफी मांगेः खरगे

( 1944 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 06:03

सरकार ने ‘अग्निपथ' में खामियां स्वीकारीं‚ माफी मांगेः खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ‘अग्निपथ' योजना के बारे में दिए गए बयान को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने लाखों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़़ करने के बाद अब चुनाव के चलते इस योजना में खामियां स्वीकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को इसके लिए युवाओं से माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को एक टेलीविजन चैनल के कार्यक्रम में ‘अग्निपथ' योजना का बचाव करते हुए कहा कि युवाओं की भर्ती से जोखिम लेने की भावना बढगी और प्रौद्योगिकी–कुशल सशस्त्र बल तैयार होंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज प्रौद्योगिकी का युग है और भारतीय युवाओं को भी प्रौद्योगिकी कुशल होना चाहिए। सिंह ने कहा कि अग्निवीर जवानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए गए हैं‚ जिसमें अर्द्धसैन्य बलों में उनके लिए आरक्षण का प्रावधान भी शामिल है। उन्होंने कहा‚ ‘अगर हमें कोई कमियां दिखती हैं तो हम उन्हें सुधारने के लिए तैयार हैं।'  खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया‚ ‘देश के रक्षा मंत्री ने  कहा है कि वो ‘अग्निपथ' योजना में सुधार व बदलाव करने के लिए तैयार हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.