रिलायंस ने अडाणी पावर की परियोजना में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

( 2013 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 Mar, 24 07:03

रिलायंस ने अडाणी पावर की परियोजना में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

उदृाोगपति मुकेश अंबानी की अगुवाईं वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने प्रतिद्वंद्वी कारोबारी गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी पावर की मध्य प्रदेश में एक बिजली परियोजना में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह पहला मौका है जबकि दो प्रतिद्वंद्वी अरबपति उदृाोगपतियों के बीच किसी तरह का गठजोड़ हुआ है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने संयंत्र की 500 मेगावाट बिजली का खुद इस्तेमाल (कैप्टिव यूज) करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। दोनों कंपनियों ने शेयर बाजार को अलग- अलग दी सूचना में कहा कि रिलायंस, अडाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड में 10 रपये अंकित मूल्य (50 करोड़ रपये) के पांच करोड़ इद्रिटी शेयर खरीदेगी और निजी उपयोग के लिए 500 मेगावाट उत्पादन क्षमता का उपयोग करेगी। गुजरात के इन दोनों उदृाोगपतियों को अक्सर मीडिया और समालोचकों द्वारा एकदूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.