अम्बेडकर जयंती पर निकाली विशाल वाहन रैली

( 1373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Apr, 24 23:04

के डी अब्बासी

 अम्बेडकर जयंती पर निकाली विशाल वाहन रैली

कोटा, ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन कोटा मंडल के द्वारा भारत रत्न , संबिधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133वें जन्मदिवस के उपलक्ष मे ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई ।

मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने लॉबी के पास में स्थित एससी एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन कार्यालय मे सुबह 8 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नीले झंडे दिखाकर वाहन रैली का शुभारंभ किया गया। जो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के सामने से गुजरते हुए भीमगंज मंडी थाना पहुँची। इस बीच आखिल भारतीय कोली समाज, आदिवासी मीणा समाज उत्थान समिति रंगपुररोड कोटा, सर्व जाटव समाज उत्थान समिति कोटा, डॉ अंबेडकर समिति कोटा के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । अदालत चौराहा पहुंचकर मंडल पदाधिकारियों के द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । माल्यार्पण के बाद नयापुरा थाना, अंटाघर चौराहा, बोरखेड़ा नहर पहुँचे। जहॉ किसान सर्वोदय दल मंडल कोटा के द्वारा रैली का स्वागत किया गया। उसके बाद गायत्री विहार, पुरोहित जी की टापरी पर डॉ अंबेडकर संगर्ष समिति पुरोहित नगर के द्वारा जलपान एवं अल्पाहार देकर स्वागत किया, उसके बाद रामदास नगर चौराहा पर अभिषेक एनक्लेव एवं प्रताप टाउनशिप, बालाजी नगर, मधु नगर कॉलोनी निवासियों के द्वारा तथा जाटव युवा मंडल, लस्कारी युवा मंडल, रुद्राक्ष ऑटो रिपेयर आदि सभी के द्वारा रैली मे पुष्प वर्षा कर शीतल पेय एवं फल आदि की व्यवस्था की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोगरिया होते हुए रेलवे वर्कशॉप, एससी एसटी एसोसिएशन वर्कशॉप कार्यालय पहुंची । जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, एवं ज़ोनल अध्यक्ष विशम्बर सिंह, ज़ोनल कोषाध्यक्ष सिरमोहर मीना, कारखाना सचिव श्रीकिशन बैरवा, अध्यक्ष विजय कुमार मीना टीम के द्वारा रैली का जोरदार स्वागत किया, उसके बाद रेलवे कॉलोनी होते हुए प्लेटफार्म नंबर 4 के सामने रोड से निकलकर अंबेडकर भवन रेलवे कॉलोनी पहुंची। जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रैली का समापन किया गया। इस मौके पर मंडल सचिव अभयसिंह मीणा ने रैली को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, मंडल अध्यक्ष नेम सिंह ने बताया कि वाहन रैली में लगभग 700 से 800 दुपहिया वाहन लगभग 50 फोर व्हीलर एवं एक पिकअप तथा मंडल कोषाध्यक्ष ओ पी कोली, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम मीना, अति मंडल सचिव ओ पी वर्मा सहित कुल लगभग 1500 कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली के दौरान स्वच्छता का ध्यान रखा गया, रैली के दौरान शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.