दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

( 1737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Apr, 24 15:04

दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल में ‘बायोसेरामिक और परफोर्रेशन रिपेयर’ पर वर्कशॉप

उदयपुर। एडवांस दंत चिकित्सा को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दर्शन डेंटल कॉलेज और अस्पताल के पीडियाट्रिक्स एवं प्रिवेंटिव डेंटिस्ट्री विभाग ने ‘बायोसेरामिक : द न्यू एरा’ सीडीई और हैंड्स ओं वर्कशॉप का आयोजन किया।
संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. रूचि अरोरा ने बताया कि दांत की संरचनात्मक अखंडता को संरक्षित करने में बायोसेरामिक्स के साथ, हम अधिक विश्वसनीय परफोर्रेशन रिपेयर प्राप्त कर सकते हैं और पेशेंट के लिए पूर्वानुमान में सुधार कर सकते हैं। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ डेंटल रिसर्च (पीटीटी ग्रुप) के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भसीन ने एडवांस्ड डेंटल प्रैक्टिस में बायोसेरामिक मटेरियल के महत्व पर प्रकाश डाला। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विकास पुनिया ने परफोर्रेशन रिपेयर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न डेंटल कॉलेज से 200 से भी अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे पी.जी स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर भी सम्मिलित थे। इसमें सभी प्रतिभागियों को हैंड्स ओं वर्कशॉप में शामिल होने का अवसर मिला। डॉ. विकास पुनिया ने सभी डॉक्टरों एवं छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये। वर्कशॉप का आयोजन ट्रस्टी बी. आर. अग्रवाल एवं डॉ. जे. के. तायलिया, डॉ. विकास पुनिया के दिशानिर्देश में हुआ। प्रोफेसर डॉ. पारूल सोमानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.