10 वर्षीय अयान खान ने पीएडीआई जूनियर ओपन वॉटर स्कूबा डाइविंग प्रमाणपत्र प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया

( 7812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Apr, 24 14:04

10 वर्षीय अयान खान ने पीएडीआई जूनियर ओपन वॉटर स्कूबा डाइविंग प्रमाणपत्र प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया


उदयपुर। राजस्थान के 10 वर्षीय अयान खान ने सफलतापूर्वक अपना पीएडीआई जूनियर ओपन वॉटर स्कूबा डाइविंग सर्टिफिकेशन पूरा किया है। वह डीपीएस उदयपुर के कक्षा 6 के छात्र हैं।

उन्होंने शर्म-अल-शेख, मिस्र (इजिप्ट) में जाकर पीएडीआई ओपन वॉटर स्कूबा डाइविंग कोर्स में शामिल होकर लाल सागर में 10 और 12 मीटर गहराई के 4 डाइव्स किए। स्कूबा डाइविंग की न्यूनतम आयु 10 वर्ष है, और इस छोटी उम्र में अयान खान ने इस चुनौतीपूर्ण और रोमांचक डाइविंग को लेने का साहस दिखाया और अपने स्कूबा लाइसेंस को हासिल किया और उदयपुर को गौरवान्वित किया। अयान खान का पीएडीआई नंबर 2404 यूएच 6248 है और यह प्रमाणपत्र डेज़र्ट रोज के ख़ालेद ज़हरान ने प्रमाणित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.