मतदाता जागरूकता के लिए प्रधानाध्यापक ने मायड़ भाषा में तैयार किया वीडियो गीत

( 1911 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 00:04

जिला कलक्टर व सीईओ कीर्ति राठौड ने किया वीडियो गीत एवं पोस्टर का विमोचन

मतदाता जागरूकता के लिए प्रधानाध्यापक ने मायड़ भाषा में तैयार किया वीडियो गीत

उदयपुर लोकसभा आम चुनाव के द्वितीय चरण में आगामी 26 अप्रैल को राजस्थान के उदयपुर सहित अनेक जिलों में लोकसभा आम चुनाव का मतदान दिवस होने के मद्देनजर चुनाव आयोग और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं, कहीं मतदाता जागरूकता रैली तो कहीं शपथ दिलाकर मतदान का संकल्प दिलाया जा रहा है कई जगह पीले चावल देकर मतदान की अपील की जा रही है। इसी क्रम में मावली तहसील के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपरोली के प्रधानाध्यापक प्रेमशंकर सालवी ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 15 दिनों के अथक प्रयास के बाद  मतदाता जागरूकता वीडियो गीत तैयार किया है जिसके बोल  है “26 अप्रैल ने जाणो सा.... वोट देवा ने“। उन्होंने इस गीत का लेखन, गायन एवं कंपोजिंग भी स्वयं ही की है। मायड़ भाषा में तैयार किये मतदाता जागरूकता गीत एवं उसके पोस्टर का सोमवार को जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल और सीईओ एवं स्वीप जिला प्रभारी कीर्ति राठौर द्वारा अपने कार्यालय में विमोचन किया गया। विमोचन के साथ ही अब ये उदयपुर जिले के लोकसभा चुनाव क्षेत्र के कई विधानसभा क्षेत्रों में गूंजेगा । विमोचन के अवसर पर विकास अधिकारी मावली शैलेंद्र पी खींची,स्वीप जिला समन्वयक डॉ. देवीलाल गर्ग, गायक एवं गीतकार प्रेम शंकर सालवी, स्वीप टीम के सदस्य संजय कुमार रेगर तथा गीत और वीडियो की  रिकॉर्डिंग व एडिटिंग का कार्य करने वाले जीआरडी स्टूडियो के फाउंडर एंड डायरेक्टर सुल्तान सिंह राठौड़ मौजूद थे।
गीत के बोल इस प्रकार हैं ---
18 वर्ष री ऊपर री आयु , संगला भारतवासी जी ,वोटर आईडी लेकर संघ में वोट नाकवा  जाणो जी......., वोटर हेल्पलाइन फोन में डाउनलोड कर लेणो जी, क्रम संख्या व भाग संख्या ने नाम आपनो देखो जी....., लोकतंत्र और राष्ट्रहित ने सबसे पहला मानो जी.... , खुद रे हाथ सु बटन दबा मतदान री कीमत जाणो जी, सुबह 7 से साय 6 बजे दिन है शुक्रवार जी, बूथ पर 26 अप्रैल ने  जाणो जी वोट देवाने...... इस प्रकार गीत में मतदाताओं को अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन डाउनलोड करने, जाति, धर्म, लिंग के भेद से ऊपर उठकर वोट देने,मन में लालच लाए बिना अच्छे और सच्चे नेता को चुनने तथा लोकतंत्र और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए मतदान करने के साथ ही मतदान करने के तारीख, समय व दिन के बारे में जानकारी देते हुए कई संदेश दिए गए हैं।  
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी विधानसभा आम चुनाव 2023 में सालवी द्वारा मतदाता जागरूकता पर वीडियो व गीत बनाया गया था जो काफी प्रसिद्ध हुआ एवं मतदाता जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
इनके निर्देशन में तैयार किया गीत-------
सालवी ने यह गीत जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप जिला प्रभारी अधिकारी कीर्ति राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजुम ताहिर सम्मा,  उपखंड अधिकारी एवं स्वीप प्रकोष्ठ अधिकारी उपखंड मावली मनसुख राम डामोर,मुख्य आयोजना अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ पुनीत शर्मा, तहसीलदार व डेडिकेटेड एईआरओ स्वीप प्रकोष्ठ मावली डॉ.रमेश चंद्र वढेरा, विकास अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी मावली शैलेन्द्र पी. खींची, स्वीप सहायक प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार,जिला समन्वयक स्वीप प्रकोष्ठ डॉ.देवीलाल गर्ग, राऊमावि सिंदू के प्रधानाचार्य उमेश माहेश्वरी के निर्देशन में तैयार किया। इस गीत के माध्यम से लोकतंत्र के पर्व में योगदान देने के लिए मेवाड़ी भाषा में जागरूकता का प्रसार करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गई है । इस अवसर पर स्वीप टीम मावली के प्रभारी सुभाष चन्द्र सुथार एवम प्रहलाद राय बड़गुर्जर, कमलेश शर्मा, सुरेश क़ुमार देश बंधु, शांतिलाल मीणा, सुरेश कुमार टांक, महेश चन्द्र विजयवर्गीय, देवी काठात, संजय कुमार रेगर,योगेश आमेटा, संजय कुमार गहलोत,उम्मेद खान द्वारा संचालित की जा रही स्वीप गतिविधियों की जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई।
अब रैलियों एवं कार्यक्रमों में गूंजेगा गीत-------
वर्तमान में मावली स्वीप प्रकोष्ठ में प्रधानाध्यापक प्रेम शंकर सालवी सदस्य भी हैं जो ब्लॉक टीम में विविध कार्यक्रम, जागरूकता रैली ,शपथ ग्रहण, निबंध पोस्टर,मेहंदी प्रतियोगिताओ के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं वहीं अब इनका मायड़ भाषा का यह गीत भी मतदाताओं को प्रेरित करेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.