यूसीसीआई के पदाधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

( 2444 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 00:04

यूसीसीआई के पदाधिकारियों को दिलाई मतदान की शपथ

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन स्वीप गतिविधियां जारी है। उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में स्वीप प्रभारी एवं सीईओ श्रीमती कीर्ति राठौड ने समस्त पदाधिकारियों से आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने कहा कि अपने उद्योगो में वीएएफ के माध्यम से चुनाव संबंधी सूचनाएं कर्मचारियों तक पहुंचाने एवं रियल टाइम एंड इन टाइम इनफॉरमेशन के आधार पर मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही बूथ पर दिव्यांगों के लिए उपस्थित विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में भी बताया। संयुक्त आयुक्त शैलेंद्र शर्मा ने यूसीसीआई के विभिन्न इकाइयों की तरफ से शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पाइरोटेक, लिपिडाटा, सिक्योर मीटर, फ्यूज़न, कुंदन स्विच गैर, जीजी वाल, कोरोमंडल, वेस्टर्न ड्रग्स, मैनकाइंड, टेमशन, मेवाड़ हार्मनी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, परफेक्ट थ्रेड, टोयोटा, ओरेकल, मेवाड़ पॉलिटेक्निक, मेवाड़ बायो ग्रुप आदि उद्योगों के कुल 192 पदाधिकारी उपस्थित थे।
दूसरी ओर आशाधाम आश्रम में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर सभी से मतदान करने की अपील की। उन्होंने मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी। उदयपुर शहर के सेंट मैरी कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीतरडी, द विज़न अकादमी, केंद्रीय विद्यालय एकलिंगगढ़, सेंट एन्थोनी स्कूल सेक्टर 4, पशुपालन विभाग में ब्लॉक वेटेरनरी हेल्थ ऑफिस हिरणमगरी में भी मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया। विधानसभा क्षेत्र खेरवाड़ा के यूपीएस नेवाफाला व यूपीएस सूइयां फला में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.