लोकसभा आम चुनाव- 2024 :चुनाव प्रेक्षक ने ली प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक

( 1285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 00:04

लोकसभा आम चुनाव- 2024 :चुनाव प्रेक्षक ने ली प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक

 लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त चुनाव प्रेक्षक ओवैस अहमद राणा ने मंगलवार अपराह्न सर्किट हाउस परिसर में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक ली।
बैठक में चुनाव प्रेक्षक ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह राठौड़ से उदयपुर संसदीय क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले मतदान बूथ व सहायक बूथ, बूथों पर व्हीलचेयर, पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था की विस्तृत कार्ययोजना की जानकारी ली। एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने सुविधा पोर्टल पर प्राप्त स्वीकृति आवेदनों के बारे में बताया।
कार्मिक प्रकोष्ठ व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़ से मतदान दलों में शामिल कार्मिकों, जिले में स्वीप गतिविधियों और नवाचारों के संबंध में विस्तृत चर्चा की। आचार संहिता प्रकोष्ठ व प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी यूडीए ओएसडी जितेंद्र ओझा ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राप्त शिकायतों, उन पर की गई कार्रवाई तथा मतदान दल के प्रशिक्षण के बारे में जानकारी साझा की। शिकायत निवारण प्रकोष्ठ प्रभारी डीओआईटी संयुक्त निदेशक सुश्री शीतल अग्रवाल से हेल्पलाइन नंबर 1950, नेशनल ग्रीवेन्स सर्विस पोर्टल व जिला नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की स्थिति जानी। सी-विजिल प्रभारी कविता पाठक ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों, उनके निस्तारण तथा औसत निस्तारण समय से अवगत कराया। एमसीएमसी मीडिया सेल प्रभारी उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा ने मीडिया सेल की गतिविधियों तथा जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त पोस्टर वेरिफिकेशन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की जानकारी दी। साथ ही अवगत कराया कि फिलहाल स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रचार सामग्री के अधिप्रमाणन को लेकर कोई आवेदन नहीं हुआ है। प्रिंट मीडिया के लिए मतदान से 48 घंटे पहले प्रकाशित होने वाली सामग्री के लिए अधिप्रमाणन का प्रक्रिया अपेक्षित है। चुनाव प्रेक्षक राणा ने डूंगरपुर जिले की आसपुर तथा प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से वीसी के माध्यम से संपूर्ण फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने व्यय निगरानी प्रकोष्ठ से अब तक किए गए सीजर आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.