तृणमूल कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देती है : मोदी

( 1449 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 06:04

तृणमूल कांग्रेस घुसपैठियों को संरक्षण देती है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, लेकिन शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले कानून सीएए का विरोध कर रही है। मोदी ने बालुरघाट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह भी आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल को गुंडों और घुसपैठियों को पट्टे पर दे दिया है। प्रधानमंत्री ने राज्य में रामनवमी समारोह का कथित तौर पर विरोध करने के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल की आलोचना की और कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस फैसले को सच्चाईं की जीत करार दिया, जिसमें वि हिंदू परिषद (विहिप) को हावड़ा में शोभायात्रा निकालने की अनुमति दी गईं थी।मोदी ने कहा, इस साल का रामनवमी समारोह थोड़ा अलग है क्योंकि रामलला अयोध्या में अपने घर लौट आए हैं। लेकिन टीएमसी, पिछले वर्षो की तरह राज्य में रामनवमी समारोहों का विरोध कर रही है। उच्च न्यायालय ने सोमवार को विहिप को हावड़ा शहर में रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दे दी थी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.