भारतीय नौसेना ने समुद्र में 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया

( 2077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 06:04

भारतीय नौसेना ने समुद्र में 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया

भारतीय नौसेना ने पश्चिमी अरब सागर में 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नौसेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि बल के मार्काे कमांडो ने ऑपरेशन ािमसन बाराकुडा के तहत एक नौका से नशीला पदार्थ जब्त किया। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति के पोत आईंएनएस तलवार पर सवार कमांडो ने इस अभियान में भाग लिया। अधिकारी ने कहा, समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए पश्चिमी अरब सागर में तैनात आईंएनएस तलवार ने संयुक्त कार्यंबल के नेतृत्व वाले ऑपरेशन ािमसन बाराकुडा के तहत 13 अप्रैल को एक संदिग्ध नौका को पकड़ लिया। उन्होंने कहा, पोत पर सवार विशेषज्ञ टीम और मार्काे ने 940 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया जिसका मानक संचालन प्राियाओं के अनुसार निपटान किया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.