आरसीबी-सनराइजर्स मैच बल्लेबाजी नहीं, छक्कों का मुकाबला: फिंच

( 1233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Apr, 24 07:04

आरसीबी-सनराइजर्स मैच बल्लेबाजी नहीं, छक्कों का मुकाबला: फिंच

ऑस्ट्रेलिया की टी20 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपने आईंपीएल मैच में छक्कों की झडी लगा दी जिससे बल्लेबाजी के लिए बहुत अधिक जगह नहीं बची थी और मायने यह रखता था कि सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए। ट्रेविस हेड के पहले टी20 शतक और हेनरिक क्लासेन की 67 रन की आामक पारी से सनराजर्स ने तीन विकेट पर 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाया। उन्होंने 27 मार्च को हैदराबाद में मुंबईं इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन के अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोडा। इसके बाद दिनेश कार्तिक ने 35 गेंद में 83 रन की धमाकेदार पारी खेली लेकिन आरसीबी मैच हार गईं। इस मैच में कुल 38 छक्के लगे। फिंच ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, यह ऐसा मैच कभी नहीं होगा जहां आप बल्लेबाजी के बारे में बात करेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.