हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे....के संदेश के साथ शुरू हुआ सतरंगी सप्ताह

( 1135 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Apr, 24 04:04

हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे....के संदेश के साथ शुरू हुआ सतरंगी सप्ताह

उदयपुर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दिए मिशन 75 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करने की अनुपालना में जिले के सभी उपखंड मुख्यालय एवं बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए सतरंगी सप्ताह का आगाज बुधवार को ‘हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे‘ थीम के साथ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में लगातार स्वीप गतिविधियों का प्रभावी आयोजन किया जा रहा है। इन स्वीप गतिविधियों में नवाचारों का प्रयोग करते हुए सतरंगी सप्ताह के माध्यम से हर पात्र मतदाता को लोकतंत्र में सहभागिता निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप टीम के साथ संबंधित विभागों को इस कार्यक्रम को सफल बनाते हुए इसके उद्देश्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड़ ने बताया कि बुधवार को जिलेभर में ‘हम भी नाचेंगे गाएंगे वोट डालकर आएंगे‘ थीम पर आयोजित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से आमजन को उनके एक मत का महत्व बताते हुए मतदान दिवस के दिन समय निकालकर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
श्रीमती राठौड़ ने बताया कि इस सप्ताह के तहत 18 अप्रेल को अंगुली पर निशान राष्ट्र के नाम थीम पर म्यूजिकल बैंड प्ले एवं वोटर शपथ, 19 अप्रेल को कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित में थीम पर इंक्लूसिव वाकथॉन, 20 अप्रेल को हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम थीम पर ट्राईसाइकिल रैली, 21 अप्रेल को मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे थीम पर वोटर रैली एवं फ्लैश मोब, 22 अप्रेल को वोट करूंगी तभी तो बढूंगी थीम पर महिला रंगोली एवं महिला मार्च और 23 अप्रेल को लालच पर होगी चोट सोच समझकर करेंगे वोट थीम पर वोट ट्री एंड दीपदान कार्यक्रम का आयोजन होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.