रेलवे मजदूर संघ ने  17 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओ का लेकर महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

( 1319 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Apr, 24 10:04

के डी अब्बासी 

 रेलवे मजदूर संघ ने  17 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओ का लेकर महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन

 

कोटा,  पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बन्दोपाध्याय के कोटा आगमन पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल द्वारा उनका स्वागत किया एवं कोटा मण्डल के रेल कर्मचारियों की 17 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओ का ज्ञापन दिया गया । 

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि महाप्रबंधक महोदया के आगमन पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल ने उन्हे गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया और साथ ही कर्मचारियो की परेशानियांे से संबंधित ज्ञापन सौंपा जिसमे रनिंग स्टाफ को आ रही परेशनियों जैसे उनके वार्षिक क्रूू रिव्यू एवं पदो के सृजन/समापन के संबंध मे महाप्रबंधक महोदया को अवगत कराया एवं कोटा मण्डल मे क्रू की कमी के कारण होने वाली परेशानियों पर चर्चा की। साथ ही टिकट चैकिंग स्टाफ के आवधिक स्थानान्तरण मे अनियमितताओ से भी अवगत कराते हुए बताया कि मण्डल मे टिकट चैकिंग स्टाफ के आवधिक स्थानान्तरण हेतु अलग से नीति बनाने की आवश्यकता है क्योंकि पुरानी नीति से कुछ कर्मचारियों के स्थानानतरण तो हो गये है परंतु कुछ के स्थानान्तरण नहीं किये गये है, जिससे कर्मचारियों मे काफी असंतोष व्याप्त है।

    

इस अवसर पर मुख्य रूप से मण्डल सचिव अब्दुल खालिक, भरतलाल मीना, राम चरण मीना, चेतन शर्मा, राकेश शर्मा, महेन्द्र सिंह खिंची, राजेश कुमार, के.के.गौतम समेत अन्य मजदूर संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.