युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है : खरगे

( 1101 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Apr, 24 10:04

युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और उनकी पार्टी सत्ता में आने पर एक रोजगार क्रांति लेकर आएगी। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सैकड़ों रैलियों में आपने उनके मुंह से कभी ये नहीं सुना होगा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में कितने रोजगार दिए। 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थीं, लेकिन 12 करोड़ से ज्यादा नौकरियां छीन लीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवा न्याय के तहत रोजगार क्रांति लाएगी, ताकि भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर हम आसान बना सकें। खरगे ने कांग्रेस की गारंटी गिनाईं, जैसे कि भर्ती भरोसा, जिसके तहत 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद भरे जाएंगे। पहली नौकरी पक्की , जिसमें प्रशिक्षुता के अधिकार के तहत हर डिग्रीाडिप्लोमा धारक की पहली नौकरी पक्की व एक साल में एक लाख रपये मानदेय दिया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.