विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता शिविर

( 914 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Apr, 24 05:04

विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता शिविर

उदयपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्राधिकरण सचिव एडीजे कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विवाह रोको अभियान, पोश अधिनियम के प्रावधानों, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर के बारे में जागरूक किया गया। एडीजे शर्मा ने बताया कि उदयपुर जिले के लीगल लिट्रेसी क्लब स्कूल में भी संबंधित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताए और जागरूक किया गया।
यहां भी हुए आयोजन
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र कुमार छंगाणी ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बताते हुए इसका न्यूनतम उपयोग करने की बात कही। संस्थान की डॉ. पदमा मील, डॉ.सुरेषष्षर्मा आदि ने भी पशुहित को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया। पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.