लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति की समीक्षा

( 1180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 05:04

सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक के साथ निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति की समीक्षा

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रेल को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। चुनाव की रणनीति एवं अब की तैयारियों को लेकर मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक ओवैस अहमद, पुलिस प्रेक्षक एस शांति, व्यय प्रेक्षक रवि रंजन कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में मतदान समाप्ति तक के अंतिम 72 घंटे के दौरान रखने वाली विशेष सावधानियों के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती, क्रिटिकल बूथ पर व्यवस्था, सीजिंग, वेबकास्टिंग, नाकों पर तैनाती, अंतर्राज्यीय सीमा पर विशेष निगरानी जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह, लॉ एंड ऑर्डर प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव द्विवेदी, आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, व्यय प्रकोष्ठ प्रभारी केपी सिंह सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
सामान्य प्रेक्षक ने किया इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का अवलोकन
बैठक पश्चात सामान्य प्रेक्षक ओवैस अहमद ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का अवलोकन किया। सी विजिल एप, टोल फ्री नंबर एवं जिला कंट्रोल रूम पर आने वाली शिकायतों के निवारण के लिए बने इस कंट्रोल रूम का जायजा लेते हुए सामान्य प्रेक्षक अहमद ने यहां की कार्यप्रणाली की जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में शिकायत निवारण हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.