लोकसभा चुनाव 2024 : उद्यमियों-व्यापारियों के बीच पहुंचे कलक्टर

( 1177 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 05:04

मतदान दिवस पर कार्मिकों को अवकाश देने की अपील

लोकसभा चुनाव 2024 : उद्यमियों-व्यापारियों के बीच पहुंचे कलक्टर

उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण के तहत उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 26 अप्रेल को होना है। मतदान दिवस पर हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी निभाएं, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल एवं उनकी टीम सतत प्रयासरत है।
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को उद्यमियों व व्यापारियों के बीच पहुंचे और उदयपुर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बैठक लेकर उद्योगों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कार्मिकों को मतदान के लिए अवकाश देने की अपील की। कलक्टर ने पिछले चुनाव में औद्योगिक क्षेत्रों में कम मतदान पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप कोई भी कार्मिक मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। आप अपनी औद्योगिक इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों में मतदान के दिन अवकाश रखते हुए सभी कार्मिकों का मतदान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर यूसीसीआई की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंशु कोठारी ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए सभी से मतदान अवश्य करने एवं अपनी इकाइयों में कार्यरत कार्मिकों को मतदान हेतु अवकाश देने का आश्वासन दिया। बैठक में मानद महासचिव मनीष गिलुंडिया, रीको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पांडे, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक संजय नैनावटी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, जिला उद्योग अधिकारी चोखा राम, स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा सहित बड़ी संख्या में उद्यमी, व्यापारी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.