लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीईओ ने ली मैराथन बैठक

( 1233 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 05:04

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सीईओ ने ली मैराथन बैठक

उदयपुर । लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने व पात्रजन को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप प्रभारी व जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़ ने मंगलवार को पंचायत समिति खैरवाड़ा, ऋषभदेव एवं सेमारी मुख्यालय पर बूथ स्तर पर नियुक्त एडोप्टर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगीनी, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारियों, राजीविका के सदस्यों आदि की बैठक ली।
बैठक में बूथ स्तर पर नियुक्त कार्मिकों को आवंटित मतदाताओं से संपर्क कर मतदान के लिए आमंत्रित करने तथा मतदान दिवस को उपस्थित समस्त मतदाताओं से मतदान कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  बैठक में खेरवाड़ा के उपखण्ड अधिकारी जवाहर लाल, सलूंबर उपखण्ड अधिकारी पर्वत सिंह सहित संबंधित ब्लॉक के विकास अधिकारी, जिला परिषद के अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, संबंधित तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.