251 वर्ष प्राचीन स्थापित "हठीले हनुमान" मूर्ति पर शिलालेख स्थापित     

( 1217 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 06:04

251 वर्ष प्राचीन स्थापित "हठीले हनुमान" मूर्ति पर शिलालेख स्थापित     

उदयपुर |  मोती मंगरी स्कीम स्थित श्री राम धाम ट्रस्ट अंतर्गत स्थित 251 वर्ष प्राचीन "हठीले हनुमान" मूर्ति पर आज शिलालेख आवरण वरिष्ठ ट्रस्टी पी सी माथुर, शिवरतन तिवारी, बी पी छापरवाल सहित ट्रस्ट  सदस्यगणों ने हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हुए किया। प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि 251 वर्ष पूर्व फतहसागर रोड पर स्थापित इस हनुमान मूर्ति के कालांतर में स्थान परिवर्तन के अनेकानेक असफल प्रयास  के परिणाम स्वरूप ही हठीले हनुमान नाम से प्रसिद्ध हुए ।  मेवाड़ में चारों कोने में सजक प्रहरी के रूप में हनुमान जी की मूर्ति प्रतिष्ठित करने की परंपरा रही है व इन चमत्कारी हनुमान जी की स्थापना भी इसी उद्देश्य के अंतर्गत हुई अत: उनका स्थान परिवर्तन  असंभव रहा और यहां बाद मे राम दरबार व  शिव दरबार  की स्थापना हुई ।

हनुमान जन्मोत्सव सुंदरकाण्ड पाठ प्रसादी मे ट्रस्ट के सदस्यों ने उत्साह से सपरिवार आनंद लिया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.