रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना

( 1497 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 24 10:04

रिलायंस जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल ऑपरेटर बना

भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया वैश्विक रिकॉर्ड कायम किया है। रिलायंस जियो, डेटा ट्रैफिक में वल्र्ड की नंबर वन वंपनी बन गईं है। पिछली तिमाही में वुल डेटा ट्रैफिक 40.9 एक्साबाइट दर्ज किया गया। वहीं दुनिया में डेटा ट्रैफिक में अब तक नंबर वन वंपनी रही चाइना मोबाइल लुढ़क कर नंबर दो पोजिशन पर पहुंच गईं। उसके नेटवर्व पर डेटा खपत तिमाही में 40 एक्साबाइट से भी कम रही। चीन की एक और वंपनी चाइना टेलीकॉम डेटा खपत के मामले में तीसरे नंबर पर, तो भारत की एयरटेल चौथे नंबर पर रही। दुनिया भर की टेलीकॉम वंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक आधार पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.