देश में समान नागरिक संहिता लागू करना, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी : शाह

( 1727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 24 09:04

देश में समान नागरिक संहिता लागू करना, प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुावार को कांग्रेस पर पर्सनल लॉ की वकालत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करेगी क्योंकि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। शाह मध्य प्रदेश में गुना लोकसभा सीट के अंतर्गत अशोकनगर जिले के पिपरईं क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल बाबा, आप तुष्टीकरण के लिए कुछ भी कर सकते हैं। जब तक भाजपा है, पर्सनल लॉ नहीं होने देगी। ये हमारा वादा है और मोदी जी की गारंटी है कि हम पूरे देश में यूसीसी लागू करेंगे जैसा कि हमने उत्तराखंड में किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद और आतंकवाद को खत्म कर दिया है शाह ने कहा, 2019 में, मोदी सरकार ने एक झटके में अनुच्छेद 370 को हटा दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.