उदयपुर के 20 छात्रों ने जेईई (मेन) 2024 सत्र 2  के परिणाम में दिखाई चमक

( 1451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 24 11:04

उदयपुर के 20 छात्रों ने जेईई (मेन) 2024 सत्र 2  के परिणाम में दिखाई चमक

**उदयपुर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने उदयपुर से अपने 20 छात्रों के अद्वितीय प्रदर्शन का जश्न मनाया है। इन छात्रों ने जेईई (मेन) 2024 सत्र 2  के परिणाम में 95 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल हासिल किया है।

संपूर्ण परीक्षा में, 6 छात्रों ने 99 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल हासिल किया, 9 छात्रों ने 98 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल हासिल किया, और 29 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक परसेंटाइल हासिल किया।

उनमें से कुछ प्रमुख छात्र दीपाश तिवारी, सम्यग कोठारी, वेदांत शेमों, प्रयाग कछिया, अमृता सोनी, और प्रशांत सुथारी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है।

आईएसएल के रीजनल डायरेक्टर, परमेश्वर झा ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, "छात्रों का इस प्रकार का प्रदर्शन हमारे उत्कृष्ट कोचिंग और नवीन शिक्षण प्रणाली का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र ऐसे उत्कृष्टता के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।"

एसएसएल के छात्रों की सफलता उनके समर्पित समर्थकों और प्राचार्यों के साथ भी जुड़ी है।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.