ब्लिंकन ने शी चिनफिंग से मतभेदों को जिम्मेदारी से सुलझाने पर दिया जोर

( 1398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 24 11:04

ब्लिंकन ने शी चिनफिंग से मतभेदों को जिम्मेदारी से सुलझाने पर दिया जोर

अमेरिका के विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुावार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य वरिष्ठ चीनी अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमेरिका और चीन के बीच पैदा हुए मतभेदों को जिम्मेदारी से सुलझाने पर जोर दिया। दोनों नेताओं की यह मुलाकात अमेरिका और चीन के बीच विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैकि मुद्दों पर विवादों को दूर करने की कोशिश के तहत हुईं है। दोनों पक्षों के बीच मतभेद बढ़ने के बावजूद हाल के महीनों में संवाद की प्रािया भी तेज हुईं है। ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने चिनफिंग के समक्ष चीन द्वारा रूस के यूोन पर हमले को समर्थन देने के साथ-साथ ताइवान और दक्षिण चीन सागर, मानवाधिकार और सिंथेटिक ओपिओइड प्रीकर्सर का उत्पादन और निर्यांत सहित विभिन्न चिंताओं को उठाया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.