मैनावी ने स्टार्टअप एविग्न में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

( 2210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Apr, 24 11:04

मैनावी ने स्टार्टअप एविग्न में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

जापान स्थित मानव संसाधन समाधान प्रदाता मैनावी कॉरपोरेशन ने मानव संसाधन प्रौदृाोगिकी मंच एविग्न में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल कर ली है। कंपनी ने शुावार को एक बयान में कहा, इस बदलाव के बाद बेंगलुर स्थित एविग्न का लक्ष्य 2030 तक एक अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न करना है। इस अधिग्रहण के साथ ही कैप्रिया, ल्यूमिस, एमएसडीएफ, एमिकस कैपिटल और पंकज बंसल सहित एविग्न के कुछ शुरआती निवेशक कंपनी से बाहर हो गए। एविग्न के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यंपालक अधिकारी अन्नया सार्थक ने कहा, मैनावी के पास कंपनी में महत्वपूर्ण बहुमत होगा और कंपनी के सह-संस्थापकों के पास भी बड़ी हिस्सेदारी बनी रहेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.