श्रीगंगानगर, गंगनहर प्रणाली का माह जून 2024 के लिये 2500 क्यूसेक शेयर निर्धारित था, जिसके विरूद्ध आरडी संख्या 45 पर घटकर लगभग 1998 क्यूसेक हो गया था। वर्तमान में राजस्थान पंजाब बोर्डर पर स्थित खखा हैड पर लगभग 1500 क्यूसेक पानी प्राप्त हो रहा है।
अधीक्षण अभियंता श्री धीरज चावला ने बताया कि पंजाब में धान की बिजाई होने के कारण फिरोजपुर फीडर से निकलने वाली पंजाब की नहरों में पानी पूरा किया जाकर कमी को बीकानेर कैनाल में डाल देते है, जिस कारण पानी की मात्रा घट जाती है। मुख्य अभियंता हनुमानगढ़ जयपुर द्वारा प्रमुख शासन सचिव जल संसाधन पंजाब चण्डीगढ़ से गंगकैनाल क्षेत्र में सूख रही फसलों के बचाव के लिये पानी बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जिसके सकारात्मक परिणाम आये और पानी की मात्रा 2169 क्यूसेक प्रवाह रहा।
पंजाब भाग में स्थित बीकानेर कैनाल पर इस अवधि के दौरान काफी संख्या में अवैध पाईपें लगाकर पंजाब के किसानों द्वारा अपने खेतों में पानी का उपयोग करने के कारण गंगनहर प्रणाली में रेगुलेशन प्रभावित होता है। जिसके लिये गश्ती दलों का गठन किया गया है। राजस्थान क्षेत्र में बीकानेर कैनाल में पूर्व में ही गश्ती दल बनाये हुए है, निरन्तर गश्त की जा रही है।