नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

( 2585 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 24 03:07

महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर

नवनिर्वाचित विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण समारोह

दिनांक महाराणा मेवाड़ विद्या मंदिर में सत्र 2024-25 हेतु विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया । विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पदों के लिए चयनित विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि विंग कमांडर नटराज डागोर ( कमांडिंग ऑफिसर ) , संस्था के मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीमान संजय दत्ता एवं विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र कटारे , प्रधानाध्यापिका मीरा जैन ने कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनबद्ध और दृढ़ निश्चयी होकर विद्यालय के उत्थान के लिए कार्य करने हेतु शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत श्री एकलिंग नाथ की प्रार्थना से की गई । गीत, कविता, नृत्य एवं कई रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई l

साथ ही पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक स्तर पर भी छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा हेड बॉय - सिद्धार्थ धांधडा़ , हेड गर्ल परिधि सेठी एवं परिषद के अन्य चयनित विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण करवाई गई l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.