गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर विभागाध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा विभाग डॉ. मुकुल दीक्षित के अनुसार, एनएमसी ने परिवार गोद लेने का कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत गोद लिए गए गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है। 26 जुलाई को सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने लोयरा गांव में विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ताकि गोद ली गई आबादी को अतिरिक्त सेवाएं प्रदान की जा सकें। स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत लाभार्थियों का हीमोग्लोबिन, रक्त शर्करा, मूत्र परीक्षण, रक्तचाप और शारीरिक माप लिए गए। स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क दवाइयां और परामर्श प्रदान किया गया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग से डॉ. हेमलता मित्तल, डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. मेधा माथुर, डॉ. भगराज चौधरी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. जितेंद्र हिरानी, डॉ. राजेश भारदिया, डॉ. विचित्रा, डॉ. प्रखर और डॉ. मनीष स्वास्थ्य शिविर के दौरान उपस्थित थे।
--